बागे्श्वर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भिकियासैंण में कांगो ब्रिगेड की घिघारीखाल रानीखेत स्थित डोगरा बटालियन ने तीन वीरंगनाओं को सम्मानित किया। बता दें, कि भिकियासैंण क्षेत्र में फिट इंडिया और हिट इंडिया ट्रेकिंग अभियान के दूसरे दिन राजकीय इण्टर कालेज बिनायक में प्रतियोगितायें आयेजित की गई थी। इस आयोजन के दौरान सम्मान समारोह और अन्य प्रस्तुतियां की गई।