Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 12:24 pm IST

नेशनल

हिमाचल: सीएम जयराम ने कोरोना के बढ़ते मामले को देख जताई चिंता, कहा- स्वास्थ्य विभाग...


हिमाचल: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चिंता जताई है। आज सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल के रिज मैदान पहुंचे हैं। जहां उन्होंने अग्निशमन विभाग से मुलाकात की है। सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है।

सीएम जयराम ठाकुर ने ये भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। साथ ही कुछ क्लस्टर पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग को टेस्टिंग किट को बढ़ाने को लेकर आदेश दिया जा चुका है।