Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 12:41 pm IST


रीता गहतोड़ी ने चलाया स्वच्छता अभियान


चम्पावत: तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी ने जीआईसी और डायट के पास स्वच्छता अभियान संचालित किया। इस दौरान आसपास में कूड़े का निस्तारण किया। सोमवार को रीता ने बताया कि जीआईसी और डायट के पास कूड़ा फैलने से बीमारियों का खतरा पैदा हो गया था। इसी को देखते हुए उन्होंने लोनिवि के ईई बीसी भंडारी से सहयोग मांगा। इसी को लेकर अभियंता बीएस बोहरा और संजय सिंह, शंकर नाथ, धन सिंह और रतन सिंह आदि ने कूड़े का निस्तारण किया। रीता ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।