विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा सत्र में प्रदेश में चार नए जिले बनाए जाने तथा सरकारी अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। चौहान ने नियम-58 के अंतर्गत सरकार से कहा है कि वर्ष 2011 में रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में चार नए जिले बनाए जाने की घोषणा की थी। उस समय भी भाजपा की सरकार थी और वर्तमान में भी भाजपा की सरकार है। उन्होंने सरकार से काशीपुर, खटीमा, रुड़की और ऋषिकेश को जिला घोषित करने की मांग की। कहा कि जिला घोषित करने से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। चौहान ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञ तथा अन्य डॉक्टरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की।