विकासखंड कीर्तिनगर के पैंडुला गांव के ग्रामीणों ने पेयजल निगम, जलसंस्थान और स्थानीय प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आश्वासन के 15 दिन बाद भी ग्रामीणों की एक भी मांग पूरी नहीं की गई है। इस कारण उन्हें फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है।