Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 1:18 pm IST


संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, कोतवाली में हंगामा


बाजपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने एक दुकानदार पर मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में खूब हंगामा किया। मृतक की माता की तरफ से कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई है। आरोप है कि गांव नरखेड़ा निवासी धीरज नगर की एक दुकान पर नौकरी करता था। बुधवार को दुकान से पैसे चोरी को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। दुकानदार अपने भाइयों के साथ घर जाकर धीरज और उसके परिजनों के साथ गालीगलौज कर खूब धमकाया। उसके बाद धीरज को लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन धीरज को अचेत अवस्था में मुरादाबाद स्थित एक अस्पताल मेें लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।