टेलीविजन का विवादित शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। इस बार का सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट्स भी अपनी हरकतों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं घर में मौजूद अर्चना गौतम को तो ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ का नाम दे दिया गया है। वैसे वह अपने देसी अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचने और दिल जीतने में कामयाब रही हैं, लेकिन कई बार बगावत करके वह घरवालों का जीना तक हराम कर देती हैं। हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, ‘बिग बॉस 16’ में टॉर्चर टास्क शुरू होने वाला है। सभी कंटेस्टेंट्स पर ठंडा पानी डालकर उन्हें सजा दी जाएगी। मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम से ये टास्क शुरू हुआ। प्रियंका, सौंदर्या और अंकित ने तो ये सजा एक्सेप्ट कर ली, लेकिन अर्चना गौतम ने इस टास्क को करने से साफ मना कर दिया। अर्चना में कहा वह ऐसा नहीं करेंगी। वे ठंडे पानी से वह बीमार पड़ जाती हैं। घरवालों के काफी समझाने के बाद भी उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया और वहां से चली गईं। अर्चना ने ये भी कहा, “बिग बॉस आपका भी बहुत हो गया।' अर्चना की इस हरकत के बाद बिग बॉस ने उनकी जमकर क्लास लगाई और टॉर्चर टास्क को रद्द करते हुए बाकी घरवालों को एक और सजा दे डाली।