Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 12:00 am IST

नेशनल

ओडिशा में क्यों हो रही है रूसी नागरिकों की मौत, साजिश या इत्तेफाक, पता लगाएगी सीआईडी...


ओडिशा में एक-एक कर तीन रूसी नागरिकों की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। हालांकि, इनमें पुतिन विरोधी रूसी सांसद और उनके मित्र की मौत की जांच ओडिशा सीआईडी कर रही है। 

वहीं आज पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले खड़े एक जहाज पर हुई रूसी इंजीनियर की मौत होने के बाद कई कयास लगने लगे हैं। इन तीनों ही मौतों में वैसे तो कोई सीधा संबंध नजर नहीं आ रहा है लेकिन, लेकिन इन रहस्यमयी मौतों ने ओडिशा शासन-प्रशासन की नीदें जरुर उड़ा दी हैं। 

गौरतलब है कि, सबसे पहले 22 दिसंबर को रायगढ़ शहर की एक होटल में रूसी पर्यटक व्लादिमीर बिडेनोव उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाए गए। हालांकि, पोस्टमॉर्टम में उनकी मौत की वजह तो हार्ट-अटैक ही बताई गयी है। बताया गया कि, बिडेनोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सांसद पावेल एंटोव के मित्र थे। 

वहीं बिडेनोव की मौत के दो दिन बाद रूस के अमीर कारोबारी और सांसद पावेल की 24 दिसंबर को इसी होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई थी। इन दोनों मामलों की जांच ओडिशा सीआईडी कर रही है।