Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Dec 2021 12:30 pm IST


गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर बनेगा जनरल विपिन रावत का भव्य स्मृति द्वार, कवायद शुरू


सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर नगर निगम भव्य स्मृति द्वार का निर्माण करायेगा। देश के दिवंगत सर्वोच्च सैन्य अधिकारी के नाम पर ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्मृति द्वार बनाए जाने की महापौर अनिता ममगाई ने घोषणा की है. इसके लिए बकायदा महापौर ने पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया. देशभर में जहां एक और देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुघर्टना में आकस्मिक निधन के बाद पूरा देश शोकाकुल है. वहीं, ऋषिकेश नगर निगम महापौर, पार्षदों एवं अधिकारियों ने सीडीएस रावत की शौर्य गाथा को अमिट बनाने के लिए भव्य स्मृति द्वार बनाए जाने का निर्णय लिया है. इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है. महापौर ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियों के निधन से देश शोकाकुल है. उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा. देश के लिए बलिदान देने वाले हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं लेकिन आने वाली पीढियां उन्हें याद रख सके, यह हम सबका दायित्व है. देश की सुरक्षा में उन्होंने महान योगदान दिया है।