Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 6:16 pm IST


बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ के लिएजागरूकता अभियान के निर्देश


अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य तौर पर बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से इसके लिए कोविड-19 के गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत वॉल पेंटिग आदि माध्यमों का उपयोग किया जाय। को जागरूक किया जा सके। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन आदि योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन आदि उपस्थित थे। इधर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को ही उदय शंकर नाट्य अकादमी का दौरा किया। यहां पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। बताया गया कि यहां 14 वाॅल पेटिंग लग चुकी हैं। इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चैहान, ईई नितिन पांडे, युसूफ तिवारी आदि उपस्थित थे।