राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत स्वयं सेवक संगठन ने बूथ स्तर पर अभियान की शुरू करने को लेकर एक बैठक आयोजित की है। जिसमें स्वयंसेवकों को अपने बूथ स्तर पर लोगों को कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक विकाश राणा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बूथ स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को जागरूक किये जाने को लेकर यह बैठक की गई। जिसमे गांव गांव से आए स्वयंसेवकों को अपने अपने क्षेत्र में कोरोना से बचाव हेतु मार्गदर्शन दिया गया। मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को समाज सेवा के प्रति कर्तव्यवान एवं निष्ठावान होने के संदेश को लेकर स्वयं सेवक गांव गांव कार्यक्रम कर जागरूकता अभियान चलाएंगे।