Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 3:14 pm IST


भूलेख डाटा एंट्री व कम्प्यूटर आपरेटरों का धरना शुरू


भूलेख डाटा एंट्री व कम्प्यूटर आपरेटरों ने शासनादेशों के अनुसार सुविधायें नहीं मिलने से नाराज होकर डीएम कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया है।साथ ही डीएम  श्रीवास्तव को ज्ञापन भी सौंपा है। मांगें पूरी न होने पर अनिश्चतकालीन हड़ताल की भी चेतावनी दी।डीएम कार्यालय के समक्ष 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे आपरेटरों ने कहा कि जिले की सभी 13 तहसीलों कई सालों के वह काम कर रहे हैं। लगातार तीन वर्षों में मार्च के काटे गये मानदेय को नहीं दिया जा रहा है। 11 माह की सेवा लेकर उन्हें ब्रेक किया जाता है। जबकि 11 माह काम लेने वाला शासनोदश भूलेख में काम करने वाले आपरेटरों पर प्रभावी नहीं होता है। इसलिए मार्च के महीने में उन्हें ब्रेक न दिया जाय।  शासनादेशानुसार आपरेटरों को या तो उपनल से या फिर संविदा पर रखा जाना चाहिए।