बागेश्वर-शामा-तेजम, सिरलोनी-लोहागडी और तोली-बघर सड़क में 13 दिन बाद भी यातायात बहाल नहीं हुआ है। सड़क बंद होने से इलाके में राशन आदि नहीं जा पा रहा है। शामा-तेजम सड़क पर केवल हल्के वाहन ही चल रहे हैं, भारी वाहनों के लिए सड़क अब भी बंद हैं। सड़क न खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है।