स्कूटी सीखने का शौक एक बालिका अनीशा सजवाण की जिंदगी लील गया।हादसा गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर तिलडोभा गांव के समीप बताया जा रहा है जहां पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में एक नाबालिग की दर्दनाक मृत्यु हो गई है जबकि स्कूटी पर मौजूद अन्य किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है। रिश्ते में बहनें लगने वाली दो नाबालिग छात्राएं अपने पिता की स्कूटी लेकर सीखने के लिए ऐसी निकलीं कि एक का शव घर पहुंचा, जबकि दूसरी चिकित्सालय में जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।स्कूटी नियंत्रण खो बैठी और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गंभीर रूप से जख्मी हुईं दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में ले जाया गया जहां पर एक किशोरी ने दम तोड़ दिया।