लगातार भारी बारिश और भूस्खलन लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। दरअसल बीती रात हुई जोरदार बारिश की वजह से नैनीताल जाने वाली सड़क भूस्खलन से क्षतिग्रस्त और काफी खतरनाक हो गई है। यह सड़क एक स्कूल के समीप धंस गई है। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए इसे सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को अब नैनीताल जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग से जाना पड़ रहा है।