आबकारी विभाग ने यमकेश्वर सर्किल में करीब डेढ़ पेटी अवैध शराब बरामद की है। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गई शराब का बाजारी मूल्य करीब बाहर हजार आंका गया है। पौड़ी के डीईओ राजेंद्र ने बताया है कि यमकेश्वर सर्किल में आबकारी टीम ने दिउली से 20 बोतल शराब और 10 बोतल बीयर की बमरामद की है। मामले में आरोपी अनिल के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में नागेंद्र सिंह और दीपाली रावत शामिल रहे।