DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Jun 2022 3:58 pm IST
उत्तराखंड में जल्द बनेंगे वर्चुअल पुलिस थाने, दर्ज होंगी E-FIR
प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी. इसमें घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी. प्रारंभ में वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर कराई जा सकेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री के समक्ष सीसीटीएनएस के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल का प्रस्तुतीकरण दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है. सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-एफआईआर से आमजन को बहुत सुविधा होगी. व्यक्ति को एफआईआर दर्ज कराने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा. ई-एफआईआर में उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाए.