Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 2:05 pm IST


अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर


पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा होते ही राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय आशीष भट्ट देहरादून के धर्मपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. आशीष भट्ट लैब असिस्टेंट के पद पर कलियर के सोहलपुर में राजकीय विद्यालय में तैनात था. आशीष हरिद्वार में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किसी काम से गया हुआ था, जहां से वो वापस लौट रहा था.