फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति ने नगर निगम ऋषिकेश के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। 15 मार्च सोमवार को सब्जी व फल विक्रेता ने सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चिता पर लेटकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। रविवार को समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के बाद से अधिकांश चयनित फल व सब्जी विक्रेता रोजगार विहीन हैं, नगर निगम ऋषिकेश इस ओर संवेदनहीन रवैया अपनाया हुआ है, जिससे इनके परिवार को अपनी आजीविका चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कई बार नगर निगम प्रशासन से उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की प्रार्थना की, परंतु निगम प्रशासन की ओर से इनकी जायज मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इस मौके पर सुरेंद्र कुलियाल, कैलाशचंद्र साहनी, सनी जयसवाल, सुभाष गुप्ता, गणेश गुप्ता, राधा कृष्ण, मनोज साहनी, शंकर साहनी, सुरेश साहनी, राजेश गुप्ता, अजय, देवेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र, सोनू गुप्ता, मनोहर गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, श्रीराम, महेंद्र, विजय, ऋषिराम गोसाईं, मनीष गुप्ता, मुन्ना, दीनानाथ राजभर, भरत साहनी आदि मौजूद थे।