Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 6:20 pm IST


आपदा प्रभावित गांवों को शीघ्र पुनर्वास सूची में करें शामिल : सीएम


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को छूटे आपदा प्रभावित गांवों को शीघ्र पुनर्वास सूची में शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर बुधवार को सीएम ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि पुनर्वासित परिवारों की बिजली, पानी, सड़क आदि से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांवों का लगातार सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि सर्वे के बाद जिन गांवों और परियोजना को तत्काल पुनर्वासित करने की आवश्यकता है, उसकी सूची जल्द उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों का कोविड से निधन हुआ है, उनके परिजनों को आपदा मद से 50 हजार रुपये की धनराशि देने की व्यवस्था की जा रही है। जनपद के फल्दिया, बौंला और सरपाणी गांव के पुनर्वासित परिवारों के सदस्य वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े थे।