उत्तरकाशी- उत्तरकाशी जिले के एक झील में डूबने की सूचना पर पुलिस , एसडीआर ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी की। झील में डूबे बच्चे का नाम लक्की है और उसके पिता का नाम राकेश है। लक्की की उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जा रही है। और लक्की ग्राम कामर, तहसील भटवाड़ी के रहने वाला है। बता दें की झील में बच्चे को बचाने के लिये मनेरी थाना पुलिस व ग्रामीण के लोग मौके पर पहुंचे। दरअसल लक्की जब अपने स्कूल से घर जा रहा था उसी वक्त वह अपने दोस्तो के साथ मनेरी झील से जामक वाले रोड़ साईड क्रिकेट ग्राउंड के समीप नदी में नहाने गया। बता दें की नदी में गड्डे का आकार लगभग 50-60 मीटर गहराई थी।