Read in App


• Thu, 28 Jan 2021 6:23 pm IST


प्रत्येक ब्लॉक में खुलेगा एक कालेज : सीएम त्रिवेंद्र


सोबन सिहं जीना विश्वविद्यालय आगमन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कई अहम घोषणाएं की।उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में एक महाविद्यालय खोला जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के विविध निर्माण कार्यों के लिए  31. 67 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणाएं की। इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ महाविद्यालयों को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर का दर्जा दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्राध्यापक कुमाऊँ विश्वविद्यालय के नैनीताल कैम्पस या सोबन सिहं जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा, बागेश्वर या पिथौरागढ़ कैम्पस में स्थानान्तरण चाहते है, तो उनसे एक माह के भीतर विकल्प प्राप्त करते हुए उनका स्थानान्तरण कर दिया जायेगा।