Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 12:38 pm IST


योगनगरी ऋषिकेश में बनेंगे 20 नए वैक्सीनेशन सेंटर


ऋषिकेश। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को बिना स्लॉट बुक किए कोरोना की वैक्सीन लगेगी। ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला और ऋषिकेश में 20 अतिरिक्त सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को इन दिनों स्लॉट बुक करने के बाद ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। श्रमिक और निम्न वर्गों को स्लॉट बुक करने में परेशानी हो रही है। इन्हीं लोगों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 21 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए बिना स्लॉट बुक किए वैक्सीनेशन लगाने की घोषणा की है। एसपीएस ऋषिकेश के नोडल अधिकारी डॉ. एस पंत ने बताया कि वर्तमान में 45 आयु वर्ग के ऊपर वाले लोगों के लिए सरकारी अस्पताल और 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए देहरादून रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंबर एक में वैक्सीनेशन सेंटर बना हुआ है। यदि 21 जून से वैक्सीनेशन का कार्य ओपन हुआ तो इसके लिए ऋषिकेश में चार अन्य केंद्र बनाने पड़ेंगे।