DevBhoomi Insider Desk • Tue, 26 Oct 2021 6:08 pm IST
केदारनाथ में बर्फबारी के बीच वेस्टर्न कपड़ों में महिला करा रही थी फोटोशूट, मचा हंगामा
केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. यहां कुछ लड़के अपनी महिला मित्र के साथ घूमने आये थे. इस दौरान महिला फोटो शूट के लिए भारी बर्फबारी के बावजूद कम कपड़े पहने हुई थी. मंदिर के पास उसके दोस्त उसकी तस्वीर ले रहे थे, जिससे तीर्थ पुरोहित भड़क गए. उन्होंने यात्रियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मामला बिगड़ता देख तीर्थयात्रियों ने उनसे माफी मांगी और महिला ने अपनी जैकेट पहन ली. तीर्थ पुरोहितों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसके बाद से लोग तीर्थयात्रियों की आलोचना कर रहे हैं.