हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दबंग यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सलमान के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं एक्टर भी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जोर शोर से जुटे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में वे ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने बहुत सी बातें साझा की। साथ ही अपनी एक्स को लेकर कुछ ऐसा बोला कि लोग हंसते-हंसते लोट पोट हो गए। मीडिया पर वायरल हो रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शो में सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं। वे इस शो में अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान कपिल शर्मा ने सलमान से कई मजेदार सवाल पूछे, लेकिन जब 'जान' को लेकर सवाल किया गया तो दबंग एक्टर ने इशारों-इशारों में अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड पर तंज कस दिया। प्रोमो में दिख रहा है कि कपिल शर्मा सलमान से पूछते हैं कि उन्होंने ‘जान’ बोलने का हक किसे दे रखा है? इस इस पर सलमान कहते है कि 'किसी को हक मत देना जान बोलने का।जान से स्टार्ट होता है और फिर जान ले ली जाती है। एक्टर ने कहा, ‘लड़कियां पहले तो कहती हैं कि मैं तुम्हारे साथ रहकर बहुत खुश हूं, थोड़े समय बाद आई लव यू का समय आता है और जैसे ही आई लव यू आया और पता चला कि ये फंस गया तो समझो आपकी जिंदगी बर्बाद।' उन्होंने कहा सच ये है कि 'जान एक बड़ा ही अधूरा शब्द है। पूरा सेंटेंस शायद यह होगा कि जान ले लूंगी तेरी, उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और फिर उसकी भी जान ले लूंगी।'