Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Feb 2023 8:30 pm IST

मनोरंजन

Hrithik Roshan की 'वॉर 2' को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस डेट से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग


यशराज फिल्म ने अब तक जितनी भी स्पाई थ्रिलर फ़िल्में बनाई है वे सभी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। यही कारण है कि ये प्रोडक्शन हाउस अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी अब  बेहद गंभीरता से काम कर रहा है। 'पठान' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब दर्शकों को सुपरस्टार सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब ऋतिक रोशन की 'वॉर 2 ' को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 
बताया जा रहा है कि अब जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। कई रिपोर्ट्स में यशराज फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया ज रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार वॉर 2 की चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की 'वॉर' साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आये थे।