उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हरकी पैड़ी पर मेला पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सुरक्षित कुंभ की शपथ दिलाई है और उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार, 14 अप्रैल को मेष संक्रांति और बैसाखी का दिन भी है। इससे पहले 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या भी आ रही है।
इन दोनों शाही स्नानों पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे। 2021 के महाकुंभ में 12 और 14 अप्रैल सुरक्षाकर्मियों के लिए भी सबसे बड़े दिन हैं। इसे हम सबसे बड़ी चुनौती मानकर चल रहे हैं। उसी के हिसाब से तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए इस साल के सबसे अधिक 366 संक्रमित, 1600 पार हुए एक्टिव केस रविवार को हरकी पैड़ी पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी पत्नी के साथ गंगा पूजन कर दुग्धाभिषेक किया।
इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को शपथ दिलाई कि वे कुंभ मेले के दौरान पूरी कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करेंगे।