टीआरपी लिस्ट में नबंर 1 पर कब्जा जमा चुके पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट कर रहे सलमान खान ने हाल ही में ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस से सभी को कायल कर रहीं रुबीना दिलैक को शुभकामनाएं दीं और उनकी मैरिड लाइफ से जुड़ा सवाल किया। आपको बता दें कि कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘बिग बॉस 16’ और ‘झलक दिखला जा 10’ दर्शकों की टॉप प्रायोरिटी सीरियल्स में से एक हैं।
‘झलक दिखला जा 10’ का फिनाले जल्द ही होने वाला है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक वीडियो कॉल के जरिए झलक के फाइनलिस्ट्स को बधाई दी। इस दौरान सलमान खान एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक के साथ भी बात करते दिखे और उनकी मैरिड लाइफ से जुड़ा सवाल किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से बात की और गुंजन को प्यार दिया। साथ ही उनका हुक स्टेप भी किया। इसके बाद उन्होंने रुबीना दिलैक से बात की और कहा, “दिलैक, हमारी बिग बॉस की विनर रह चुकी हैं, शादी कैसी चल रही है आपकी?” रुबीना ने अपने जेस्चर के जरिए सलमान खान को बताया कि, 'बहुत बढ़िया चल रही है।'
बता दें कि रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला के साथ 'बिग बॉस 14' में नजर आ चुकी हैं।