हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली की रोड़ीबेलवाला चैकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के खड्डा पार्किंग अंडरपास में छापामारी कर स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अरविन्द उर्फ फड्डा पुत्र महेश गुप्ता निवासी हरिपुरकलां पाल कालोनी थाना रायवाला के कब्जे से 8.30 ग्राम तथा जाॅनी पुत्र गंगाराम के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किय गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम में कांस्टेबल रमेश चौहान, मुकेश चौहान, शम्भू प्रसाद आदि शामिल रहे।