पुलिस हिरासत में मारे गए युवक को दिलाएं इंसाफ, प्रदर्शन
हरिद्वार। आगरा में पुलिस हिरासत में हुई बाल्मीकि समाज के एक युवक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय मजदूर यूनियन ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान मृतक अरुण वाल्मीकि को न्याय दिलाने करते हुए राजेश छाछर, आनंद कांगड़ा, नरेश चनियाना ने कहा कि भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के समय समाज के एक नौजवान को चोरी के शक में पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया। जिसके उसकी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश सरकार को पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर हत्या में शामिल अधिकारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ हत्या, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करना चाहिए और मृतक के परिवार को पचास लाख रूपए मुआवजा, सरकार नौकरी दी जाए तथा परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए। ज्ञापन देने वालों में राजेश छाछर, आनंद कांगड़ा, नरेश चनियाना , सुशील वाल्मीकि, कन्हैया चंचल, प्रवीण, राजकुमार आदि शामिल रहे।