Read in App


• Thu, 11 Feb 2021 1:38 pm IST


ज्वालापुर के बाद अब कनखल में धंसी सड़क


हरिद्वार के कुंभ मेले के लिए आनन-फानन में बन रही सड़कों के धंसने से उनकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। ज्वालापुर पेशवाई मार्ग के बाद अब बुधवार को कखनल चौक बाजार में सड़क धंस गई। इसमें डंपर फंसने से जाम लग गया। कुंभ कार्यों के अंतर्गत शहर की सड़कों का निर्माण किया गया है। सड़कों के टूटने और धंसने से व्यापारी व पार्षद गुणवत्ता को लेकर कुंभ प्रशासन के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। इसके बाद कई सड़कों का डामरीकरण दोबारा किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों ज्वालापुर क्षेत्र के पेशवाई मार्ग की सड़क धंस गई। बुधवार को कनखल चौक बाजार की सड़क धंस गई और डंपर फंस गया। यह सड़क कुछ दिनों पहले ही बनी है। आसपास के व्यापारियों ने बताया कि सड़क का डामरीकरण से पहले कई जगह खोदाई हुई थी। गड्ढों में मिट्टी भर दी गई। आनन-फानन में डामरीकरण कर दिया गया। कनखल व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवतशरण अग्रवाल ने बताया कि कुंभ कार्यों में लीपापोती हो रही है। सड़क बनाते समय अधिकारियों के मौके पर नहीं होने के कारण ठेकेदार मनमर्जी से कार्य करते हैं। खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।