चम्पावत: चंपावत के बनबसा में 120 ग्राम स्मैक की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डील के तहत स्मैक को नेपाल की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पकड़ी गई स्मैक की कीतम 13 लाख से अधिक आंकी गई है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर ऑपरेशन क्रेकडाउन के तहत बनबसा पुलिस ने मंगलवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया।