Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Oct 2022 9:00 pm IST


छठ पूजा पर बिहार के लिए 124 ट्रेन: कई शहरों से चलेंगी पूजा स्पेशल, देखिए लिस्‍ट


नई दिल्‍ली: छठ पूजा के अवसर पर बिहार आने वालों के लिए रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिनकी शुरुआत बुधवार से हो गई है। दिल्ली, फिरोजपुर कैंट, अमृतसर, रानी कमलापति (भोपाल), रांची, जबलपुर, अहमदाबाद, इंदौर, नांदेड़ समेत कई शहरों से बिहार आने और वापस जाने में राहत मिलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, कुल 124 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर से हो गई। स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को रेलवे अधिकारियों से बात करने के लिए कहा था। वहीं, पूर्व सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा था।