Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 4:57 pm IST


आफत की बारिश: मसूरी में कई घरों की छतें उड़ीं


उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने करवट बदली है. मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के समय तेज हवाओं के चलने से कई घरों की छतें उड़ गईं, जिससे घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. घरों के टिन शेड उड़ने के कारण उसकी चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गए। मसूरी के नाभा हाउस के मकानों की घरों की छतें तेज हवाओं के कारण उड़ कर कई मीटर दूर जाकर गिरी हैं. लोगों ने बताया कि कई क्षेत्रों में विद्युत सेवा ठप हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घरों की छतें उड़ने की सूचना मिलने पर स्थानीय नेता मोहन पेटवाल मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.