पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लमगड़ा विकासखंड के ढौरा में क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख दीवान सिंह बोरा और प्रियंका पवार ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में वक्ताओं ने संविधान के 73 वें संशोधन के तहत पंचायतों को मिले अधिकारों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने पंचायत के गठन व इसके तहत वार्ड मेंबर की नियुक्ति के बारे में भी जानकारी दी। यहां रमेश सिंह, रोहित पवार, गीता धपोला, देवेंद्र सिंह रावत, जगदीश सिंह बोरा, मोनिका पांडे, मीरा कुमारी, हरपाल सिंह, मोनिका पांडे आदि रहे।