हल्द्वानी। उत्तराखंड बनने के बाद से रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। डिग्री लेने के बाद भी युवाओं के हाथ बेरोजगारी लग रही है। सरकारें लगातार बदल रही हैं लेकिन रोजगार का मुद्दा आज भी वही है।
चुनावी माहौल के बीच इन दिनों राजनीतिक पार्टियों के नेता हजारों युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं लेकिन सत्ता पर काबिज होते ही रोजगार का मुद्दा लटक जाता है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं में हताशा है। बेरोजगारी का ग्राफ कम होने के बजाय हर वर्ष बढ़ता जा रहा है। चुनावी दंगल के बीच युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। युवाओं का कहना है कि इस बार के चुनाव में रोजगार ही उनके मतदान का आधार रहेगा।