11 सितंबर से नैनीताल का वातावरण पूरी तरह से नंदामय नजर आएगा। राम सेवक सभा ने नंदा देवी महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सात दिनों तक चलने वाले धार्मिक आयोजनों को भी अंतिम रूप दे दिया है। महोत्सव के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। भक्त माता के दर्शन तो कर सकेंगे लेकिन माता नंदा सुनंदा के डोले (झांकी) को नगर भ्रमण नहीं कराया जाएगा। महोत्सव के दौरान मंदिर में प्रवेश और निकासी के लिए अलग अलग द्वार होंगे। मंदिर परिसर में पंडितों की ओर से कराए जाने वाला पाठ भी प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालु घर बैठे धार्मिक अनुष्ठान देख सकें इसके लिए सीधा प्रसारण होगा