Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Aug 2021 11:00 pm IST


कर्नल का जूता चोर हुआ गिरफ्तार


हल्द्वानी पुलिस पिछले पांच दिन से पसीना बहा रही थी। दरअसल रिटायर्ड कर्नल पीसी जोशी का जूता चोरी हो गया था। उन्होंने रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस जूता चोर को ढूंढने के लिए दिन-रात एक किए हुए थी। आखिरकार पुलिस ने जूता चोर बिराल वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि चोरों के खिलाफ धारा 379 और 411 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही ।है बता दें कि कर्नल के जूते की कीमत ₹10.199 है। जूते की तलाश के लिए कर्नल ने पुलिस में तहरीर देते हुए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।