Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 11:01 am IST


केदारनाथ पैदल मार्ग पर जमी बर्फ , रास्ता खोलने का काम जारी


विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का काम चल रहा है. केदारनाथ धाम से लेकर लिनचोली तक पैदल मार्ग बर्फ से ढका है. कई जगहों पर ग्लेशियर काटकर पैदल मार्ग तैयार किया जा रहा है. इन दिनों 25 के करीब मजदूर बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं.केदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज 25 अप्रैल से होने जा रहा है. लिहाजा, यात्रा की तैयारियां भी जोरों पर है. केदारनाथ धाम में आवश्यक सामग्री को जुटाने के लिए सबसे पहले केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. केदारनाथ धाम से लेकर लिनचोली सात किमी तक पूरा मार्ग बर्फ से ढका है. कई जगहों पर ग्लेशियर भी बने हैं. ऐसे में इन ग्लेशियर को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. प्रशासन ने 25 के करीब मजदूर बर्फ को साफ करने में लगाए हैं. बर्फ को साफ करने के बाद जहां-जहां मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां भी मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा.