चंडीगढ़ में फर्जी लोन एप के जरिए लोगों को कर्ज देकर ब्लैकमेलिंग और ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है।
आरोपियों ने बताया कि गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित चीन की कंपनी पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में काम के दौरान उन्होंने ठगी की बारीकियां सीखी थीं। यह कंपनी कैशबीन एप के जरिए लोन देने का काम करती थी।
साइबर सेल थाना पुलिस मास्टरमाइंड चीन के नागरिक वान चेंघुआ (34), नोएडा के सेक्टर-49 के रहने वाले अंशुल कुमार (25), झारखंड के रांची निवासी परवाज आलम उर्फ सोनू भडाना (32) को अदालत में पेश किया।
अदालत ने वान चेंघुआ और अंशुल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि परवाज आलम को 23 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।