कपकोट तहसील में लगातार हो रही बारिश से नौकोड़ी के उलानिधर तोक में भूस्खलन शुरू हो गया है। जिसके कारण एक परिवार ने अपना घर छोड़ दिया है। जबकि पांच अन्य परिवारों पर भी खतरा पैदा हो गया है। उनके मकानों में भी दरारें पड़ गई हैं। प्रभावितों ने तहसील प्रशासन से मौका मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।