Read in App


• Sat, 13 Jul 2024 11:56 am IST


मसूरी में पटरी व्यापारियों के लिए वेंडर जोन बनाए जाने की मांग :ओपी उनियाल


मसूरी: पूर्व मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने पालिका प्रशासन और सरकार से मसूरी के स्थानीय पटरी व्यापारियों के लिए जल्द से जल्द वेंडर जोन बनाए जाने की मांग की है. पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि मसूरी के करीब 50 से 60 स्थानीय पटरी व्यापारी दशकों से मालरोड में सड़क किनारे पटरी लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल में उनके द्वारा मुख्य सचिव से मसूरी में पटरी व्यापारियों के लिये वेंडर जोन बनाये जाने की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन को मसूरी के पटरी व्यापारियों के लिये मालरोड के आसपास कोई जगह निर्धारित कर करे जहां पर पटरी लग सके जिससे पटरी व्यापारियों की रोजी-रोटी चल सके.न्होंने कहा कि माल रोड पर पटरी लगाए जाने का वह समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन जब तक वेंडर जोन नहीं बन जाता, तब तक मसूरी के पुराने पटरी व्यापारियों को माल रोड के आसपास जैसे कैमल बैक रोड, अंबेडकर चौक, झूला घर के आसपास कोई जगह अलाट कर दी जाए. जिससे पटरी व्यापारी अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. उन्होंने कहा कि मसूरी में 50-60 लोगों को नगर पालिका द्वारा चिन्हित किया गया था, हाल में ही बाहर के कई लोग माल रोड पर पटरी लगा रहे थे, जिससे माल रोड का स्वरूप खराब हो रहा था और स्थानीय व्यवसायियों पर भी असर पड़ रहा था.जिसको लेकर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सरकार से मांग की है कि पटरी व्यापारियों के लिए मसूरी में वेंडर जोन जल्द से जल्द बनाया जाए, जिससे पटरी व्यापारियों को रोजगार मिल सके.उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा केंद्र की योजना के तहत पटरी व्यापारियों को 50 हजार रुपए का लोन दिया गया है, ऐसे में वह लोन कैसे चुकाएंगे. उन्होंने नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी और जिलाधिकारी सोनिका सिंह से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पटरी व्यापारियों की व्यवस्था की जाए और मसूरी में वेंडर जोन घोषित किया जाए.