पौड़ी: कोटद्वार के बाद मंगलवार को जिलापूर्ति अधिकारी ने दुगड्डा और पौखाल क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक लेकर ऑनलाइन राशन वितरण को लेकर जानकारी ली। इस समीक्षा बैठक में 35 सस्ता गल्ला विक्रेताओं के द्वारा अभी तक ऑनलाइन रसद वितरण का काम नहीं किए जाने की बात सामने आई। बैठक से 11 गल्ला विक्रेता भी नदारद रहे। डीएसओ ने पूर्ति निरीक्षक और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पौड़ी के डीएसओ केएस कोहली ने दुगड्डा में गल्ला विक्रेताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर डीएसओ ने सभी गल्ला विक्रेताओं से कहा कि शासन के निर्देशों के तहत बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के तहत ही रसद का वितरण करे। कहा कि यदि किसी एफपीएस के द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दुगड्डा और पौखाल से संबद्ध ऐसे 35 एफपीएस है जो अभी तक बायोमेट्रिक प्रणाली से रसद वितरण को लेकर एक्टिव नहीं है। इन सभी को चेताया कि वह नियामनुसार ही रसद का वितरण करे। हालांकि गल्ला विक्रेताओं ने इस बात की भी समस्या रखी कि अधिकतर क्षेत्रों में नेटवर्क को लेकर काफी परेशानी है।