Read in App


• Mon, 31 May 2021 7:56 pm IST


मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन


उत्तरकाशी-उत्तरकाशी के दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री को विभिन्न संगठनों के लोगों ने ज्ञापन प्रेषित कर मांगों का निस्तारण करने की मांग की। भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने भटवाड़ी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने भटवाड़ी के ग्राम पंचायतों को इको सेंसटिव जोन से हटाने, लोहारी नाग पाला परियोजना, मनेरी पाला परियोजना शुरू करने, मनरेगा के तहत श्रमिकों को 200 दिन का रोजगार, आलवेदर सड़कों का कार्य शीघ्र शुरू करने सहित अन्य मांग की। वहीं जाड़ी संस्था के द्धारिका प्रसाद सेमवाल ने कमद से कुश कल्याण सहस्रताल ट्रेक को ट्रेक आफ द ईयर 2021- 2022 मे शामिल करने, उत्तराखंड के पारंपारिक भोजन गढ़भोज को व्यवसायिक तौर पर प्रोत्साहन देने के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में अलग से गढ़भोज से रोजगार कंपोनेंट जोड़ा जाने, उत्तराखंड के पारम्परिक भोजन को थाली व आर्थिकी का हिस्सा बनाने के लिये गढ़भोज को सप्ताह के एक दिन मिड डे मील व सरकारी, गैर-सरकारी कैंटीनों में परोसवाने की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगें की।