Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Nov 2021 8:00 am IST


दीपावली पर बिजली कटौती नहीं, पर फाल्ट ने डाला खलल


उत्तराखंड में दीपावली पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था काफी हद तक संतोषजनक रही। बिजली की मांग के अनुरूप उपलब्धता पर्याप्त रही, जिसके चलते ऊर्जा निगम ने कहीं-भी बिजली कटौती न होने का दावा किया। हालांकि, कुछ शहरी क्षेत्रों में फाल्ट आने के कारण कुछ देर के लिए व्यवधान जरूर उत्पन्न हुआ। जिससे दीपावली के जश्न में कुछ खलल भी पड़ा।

ऊर्जा निगम (यूपीसीएल) के अनुसार, प्रदेश में दीपावली पर्व के दौरान कहीं भी विद्युत कटौती नहीं की गई। निगम की ओर से सभी प्रमुख शहरों में दीपावली के लिए आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने को कंट्रोल रूम बनाए गए थे, जबकि सभी कंट्रोल रूम में संबंधित अधिशासी अभिंयताओं ने रातभर विद्युत व्यवस्था की निगरानी की। इस दौरान प्रदेश में उद्योग बंद रहने के कारण बिजली की खपत अन्य दिनों की तुलना में कम रही। प्रदेश में बिजली की डिमांड करीब तीन करोड़ 60 लाख यूनिट थी, जो कि अन्य दिनों से औसत से 15 प्रतिशत कम है। रात को ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने स्टेट लोड डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन (एसएलडीसी) एवं कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधीनस्थों अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ धाम आगमन को देखते हुए ऊर्जा निगम ने रुद्रप्रयाग व चमोली जनपद में बिजली की व्यवस्था की मिनट-टू-मिनट निगरानी की गई।