Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 3:10 pm IST


उद्यान व कृषि विभाग के एकीकरण का विरोध


उद्यान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने उद्यान विभाग और कृषि विभाग के एकीकरण का विरोध करते हुए इसे एकतरफा कार्रवाई बताया है। मोर्चा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस निर्णय को वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मोर्चा की ओर से भेजे ज्ञापन में कहा है कि पांच जनवरी की कैबिनेट बैठक में दोनों विभागों के विलय पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। कर्मचारियों का कहना है कि कृषि मंत्री के निर्देश के बावजूद कार्मिकों का पक्ष सुने बिना इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया है। एकीकरण से करीब 500 उद्यान सहायक संवर्ग के पदों की कटौती की गई है। जबकि अन्य संवर्ग में 1000 से अधिक पदों की कटौती की गई है। उन्होंने एकीकरण को निरस्त नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन भेजने वालों में मोर्चा के मुख्य संचोजक डीपी डंगवाल, संयोजक आरएस राणा, एचबी जोशी, राजकिशोर, भूपेंद्र नेगी, शंकर देवराड़ी, सोहन लाल और गिरीश कुमार आदि शामिल रहे।