Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 2:01 pm IST


रेल परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों की सरकार को चेतावनी


रेल परियोजना प्रभावित नरकोटा गांव की महिलाओं का आक्रोश रेल विकास निगम के खिलाफ उग्र होता जा रहा है. पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीण महिलाओं ने भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है. वहीं जिलाधिकारी ने आरबीएनएल को सख्त निर्देश देते हुए जल्द समस्याओं के निस्तारण करने को कहा है.बता दें, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे नरकोटा गांव के ग्रामीण रेल परियोजना निर्माण से परेशान हैं. टनलों के भीतर भयानक डायनामाइट विस्फोटों से आवासीय भवनों को भारी क्षति पहुंचे से परेशान ग्रामीणों ने विगत दिनों रेल परियोजना का कार्य रोककर आरबीएनएल के अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई, जिसके बाद शनिवारा को महिलाएं ग्राम प्रधान चंद्रमोहन के नेतृत्व में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिलीं.