Read in App


• Tue, 19 Jan 2021 6:10 pm IST


अब आपके खाते में आएगी इतने रूपये गैस की सब्सिडी


आपके खाते में आएगी इतने रूपये गैस की सब्सिडी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब देश की जनता से गैस की सब्सिडी छोड़ने के लिए अपील करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि आम उपभोक्ताओं को पिछले कई माह से घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी अब खत्म होने की कगार पर आ गई है। छह माह पहले तक उपभोक्ताओं के खाते में सौ रूपये से अधिक की सब्सिडी आती थी। मगर अब ये सब्सिडी मात्र 15-16 रूपये आ रही है। ऐसे में गैस उपभोक्ताओं ने ऐसे ही गैस की सब्सिडी छोड़ दी है। एक गैस एजेंसी के संचालक ने बताया कि कुछ माह पहले जब 614.50 रूपये घरेलू गैस की कीमत थी उस समय भी तेल कंपनियों ने 16 रूपये की सब्सिडी दीी। इस माह जब घरेलू गैस की कीमत 713.50 रूपये है तो भी तेल कंपनियां 16 रूपये की ही उपभोक्ताओं को सब्सिडी दे रही हैं। सब्सिडी की रकम कम आने से गैस उपभोक्ता भी काफी परेशान हैं।