Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Sep 2023 5:30 pm IST


उत्तराखंड के विकास के लक्ष्य में सहयोग करने वाली 17 संस्थाओं का सम्मान


देहरादून: यूएनडीपी (United Nations Development Programme) ने देश के विकास के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उनमें से उत्तराखंड ने सतत विकास के लक्ष्य को 2030 तक पाने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए प्रदेश में अलग-अलग समितियों का भी गठन किया गया है जो इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम कर रही हैं. इन समितियों और संस्थाओं को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है.इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से सकारात्मक कंपटीशन खेलों में होता है, उसे तरह से एसडीजी के सतत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हो रहा है. प्रदेश के विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी लोगों को सम्मिलित रूप से प्रयास करने होंगे और सबको एक दिशा में चलना होगा.सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का जो संकल्प है 'आत्मनिर्भर भारत' उन्हीं से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड के सापने को साकार कर सकेंगे. उत्तराखंड राज्य में हर साल तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हर साल किसी न किसी रूप में आपदा का सामना करते हैं.