DevBhoomi Insider Desk • Mon, 22 Nov 2021 6:06 pm IST
जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे वित्तीय गड़बड़ियों की जांच
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग अब एक नए विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, यह मामला वित्तीय अनियमितता का है, जिसमें शिक्षकों को चयन वेतनमान नियमों के खिलाफ दिए जाने की बात सामने आई है. ऐसे में अब जिला शिक्षा अधिकारियों को जिलों में ऐसे मामलों की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. उत्तराखंड में अब जिला शिक्षा अधिकारियों को विभाग में हुए वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले की जांच के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि पौड़ी जनपद में चयन वेतनमान का गलत ढंग से लाभ लेने से जुड़ा मामला सामने आया है. जिससे पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच हुआ है. ऐसे में इस मामले में अब निदेशालय स्तर पर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. पौड़ी जनपद से जांच की शुरूआत होगी, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ऐसे मामलों की जांच करेंगे.